AUSvIND: हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम में शामिल नहीं हैं. सफेद गेंद के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक ने कहा कि अगर टीम प्रबंधन चाहता है तो उन्हें रुकने में कोई गुरेज नहीं. पीठ की सर्जरी के बाद वापसी करने वाले पांड्या ने अभी नियमित तौर पर गेंदबाजी शुरू नहीं की है.
यह पूछने पर कि क्या वह 17 दिसंबर से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के रुकना चाहेंगे तो पांड्या ने कहा, ‘यह अलग तरह का मुकाबला है. मुझे लगता है कि मुझे होना चाहिए. मेरा मतलब मुझे कोई परेशानी नहीं है, लेकिन अंत में फैसला प्रबंधन पर है. इसलिए हां, मुझे नहीं लगता कि मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ कह सकता हूं.’
फिनिशिंग पांड्या ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने जरूरत के समय मैच फिनिश करने में महारत हासिल करने पर काम किया. उन्होंने कहा, ‘लॉकडाउन के दौरान मैं जरूरत के समय मैच फिनिश करने पर ध्यान लगाना चाहता था. यह मायने नहीं रखता कि मैं ज्यादा रन जुटाऊं या नहीं. मैं कई दफा ऐसी स्थितियों में हो चुका हूं और मैंने अपनी गलतियों से सीख ली.’
27 वर्षीय इस ऑलराउंडर ने कहा कि, ‘मैं आत्मविश्वास के साथ खेलता हूं, इससे खुद को प्रेरित करता हूं और अति आत्मविश्वासी नहीं बनता. मैं हमेशा उस समय को याद रखता हूं जब हमने बड़े स्कोर का पीछा किया और इससे मदद मिलती है.’
Leave a Reply