अब तक IPL का आनंद आप भी बहुत ले चुके है| चुकी इस वर्ष लोगो की आशाए नही थी की वे लोग आईपीएल को वर्ष 2020 में Online IPL Match देख पाएंगे| लेकिन BCCI की समझदारी और भारत सरकार के अनुमति से यह आईपीएल अब UAE में जारी है| कल के आईपीएल मैच में में DC और MI के बिच शाम 7:30 बजे मुकाबला खेला गया| जहा Delhi ने पहले batting करते हुए 162 रन 4 विकेट खोकर 20 ओवर में बनाये| वही दूसरी इनिंग में मुंबई इंडियन्स ने 2 गेंद शेष रहते ही 5 विकेट खोकर मैच को जीतकर Points Table में सबसे उपर विराजमान हो गये है|
Also Read: Dream11 IPL T20 Time Table Schedule 2020
RCB vs KKR Match Updates
वही आज शाम 7:30 बजे RCB और KKR के बिच महा मुकबला खेला जाने वाला है| जिसमे RCB की तरफ से विराट कोहली और KKR की तरफ से दिनेश कार्तिक कप्तानी करते नजर आयेंगे| अगर आप आईपीएल देखते है तो आपको पता होगा की दोनों ही टीमो ने अब जक जबरदस्त परफॉर्म किया है| लेकिन आज का मुकाबला कुछ खास होने वाला है क्योकि आज हमे RCB की तरफ से AB De Villiers वही KKR की तरफ से Andre Russell की बड़ी हिट्स देखने को मिल सकता है|
Royal Challengers Bangalore ने अब तक 6 IPL Match खेले है| जहाँ 4 मैचो में जीत मिली है और 2 मैचो में हार पाकर Points Table में 0.820 NRR के साथ चौथे स्थान पर है| वही KKR भी 6 मैच खेलकर 4 मैच में जीत पाकर 2 मैचचो में हारकर +0.017 NRR के साथ तीसरे स्थान पर है| तो दोनों टीम्स 1 अंक आगे पीछे है|
Also Read: आईपीएल की खबरे
RCB Last Match Preview
RCB ने अपना लास्ट मैच CSK के खिलाफ खेला था| जिसमे RCB ने CSK को 37 रनों से मात दी थी| इस मैच में RCB की तरफ से Devdutt Paddikkal जो की ओपनर है इन्होने 34 गेंदों म 33 रन बनाये| वही RCB के कप्तान विराट कोहली ने एक कप्तानी पारी खेली जिसमे कोहली ने 52 गेंदों में 90 रन बनाये| और शिवम दुबे ने भी 14 गेंदों में 22 रन बनाये थे|
वही RCB की Balling की बात करे तो दीपक चाहर ने 3 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट, Sam Curran ने 4 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट, शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट, Dwayne Bravo ने 3 ओवर में 29 रन देकर कोई विकेट नही, कर्ण शर्मा ने 4 ओवर में 34 रन देकर कोई विकेट नही, और रविन्द्र जडेजा ने 2 ओवर में 7 रन देकर कोई विकेट नही लिया|
KKR Last Match Preview
KKR ने अपना लास्ट मैच KXIP के खिलाफ खेला था| जिसमे KKR ने भी अपने प्रतिद्वंद्वी पंजाब को 2 रनों से मात दी थी| KKR की तरफ से शुभमन गिल ने 47 गेंदों में 57 रनों की धमाकेरदार पारी खेली| साथ ही दिनेश कार्तिक ने भी 29 गेंदों में 58 रनों की ताबड़तोड़ कप्तानी पारी खेली थी| और Eoin Morgan ने भी 23 गेंदों में 24 रन बनाये थे|
वही Pat Cummins ने 4 ओवर में 29 रन देकर कोई विकेट नही, Prasidh Krishna ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट, कमलेश नगरकोटी ने 3 ओवर में 40 रन देकर कोई विकेट नही, वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 27 रन देकर कोई विकेट नही, वही Sunil Narine ने 4 ओवर में 28 देकर 2 विकेट और नीतिश राणा ने 1 ओवर में 7 रन देकर कोई विकेट नही लिया|
Leave a Reply